
छोटे भाई की पत्नी ने जेठ पर दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोप, दी तहरीर
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में छोटे भाई की पत्नी ने अपने ही जेठ पर रविवार की देर शाम जबरिया दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़िता ने जेठ के विरुद्ध बैरिया थाने में तहरीर दिया है। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
पीड़िता ने तहरीर में उल्लेख किया है कि रविवार को नवरात्र के प्रथम दिन वह व्रत थी। अपने कमरे में सो गई थी। बगल के कमरे में सास व मेरी बेटी सोई हुई थी। कमरे में मुझे अकेला सोते देखकर मेरे जेठ कमरे आ गए और मेरा मुंह दबाकर कपड़ा फाड़ दिया। इसके बाद जबरिया दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे। अपने आपको बचाने के लिए धक्का-मुक्की करते हुए चिल्लाने लगी। मेरी आवाज सुनकर बगल के कमरे में सोई मेरी सास व बेटी आ गयी। जिसे देखकर जेठ गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। इस बाबत बैरिया एसएचओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा तहरीर प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया कि मामला दुष्कर्म का नहीं, बल्कि घरेलू विवाद का है।