
मालगाड़ी की चपेट में आने से सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत
बलिया। बलिया रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म के पास सोमवार की दोपहर तीन बजे के करीब मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। वहीं अपने विभाग के कर्मचारी को खोकर पूरे रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों में मातम पसरा गया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर शंकर मंडल 58 वर्ष बिहार के कटिहार के रहने वाले थे। शंकर मंडल रेलवे ट्रैक के पार कर रहे थे कि तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।