
अपडेट…
बलिया में प्रेमी युगल ने लाज में उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका की हुई मौत, प्रेमी का चल रहा इलाज
प्रेमी युगल एक-दूसरे से करते थे प्यार, कोर्ट में किया था शादी
प्रेमी के परिवार वाले शादी से था नाराज, घर में नहीं दी इंट्री
तीन दिनों से मजबूरी में स्टेशन के पास लाज में रह रहे थे प्रेमी युगल
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में रविवार को प्रेमी युगल ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवती के गले के पास कटा हुआ था। जबकि युवक के हाथ की नस कटी हुई थी। इसमें युवती की मौत हो गई। जबकि युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है। सूचना पर पहुँची पुलिस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया। वही एसपी ओमवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा व सीओ सिटी श्यामकांत भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने पड़ताल किया।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के प्रेम चक उमरगंज निवासी जमील अहमद (30) पुत्र अब्दुल कलाम आजाद ने गाजीपुर जिले के आरटीआई चौकी मोहनपुरवा पीर निवासी नेहा परवीन (29) पुत्री गयासुद्दीन खान के साथ प्रेम करता था। सूत्रों की माने तो दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था। जिससे युवक के परिवार वाले नाराज थे। जब युवक घर पर प्रेमिका को ले गया तो घर वालों ने खदेड़ दिया। जिससे मजबूर होकर दोनों स्टेशन के पास स्थित महावीर लाज के कमरा नंबर 204 में 28 मार्च से बतौर पति-पत्नी रह रहे थे। रविवार की शाम तक प्रतिदिन की भांति दरवाजा नहीं खुला तो मैनेजर ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद मैनेजर ने मुकामी पुलिस चौकी पर सूचना दी। सूचना मिलते ही ओकडेनगंज चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह दल बल के साथ पहुंचे और घटना से कोतवाल को अवगत कराया। इसके बाद लाज पर सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी पहुंच गए। दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से दरवाजा तोड़वाया। दरवाजा तोड़ने पर अंदर युवक-युवती अचेत मिले। युवक ने अपने कलाई की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया था। जबकि नेहा परवीन का गला कटा हुआ था। जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। मौके से चाकू पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। वही युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि स्टेशन के पास स्थित महावीर लाज में 28 तारीख से पति-पत्नी बतौर दोनों रह रहे थे। प्रतिदिन की भांति रविवार को जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन कोई आहट नहीं मिली। इसके बाद कमरे का ताला तोड़कर अंदर पहुंच गया तो दोनों अचेतावस्था में पड़े हुए थे। इसमें से युवती को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। विधिक कार्रवाई प्रचलित है।