
एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से किया हमला, रेफर
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित इंटर कॉलेज पर शनिवार को एक छात्र ने दूसरे छात्र के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र गोलू राजभर 17 वर्ष पुत्र प्रभुनाथ राजभर निवासी बालापुर थाना बांसडीह जनपद बलिया गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को जिला अस्पताल पहुंचाई। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया।
इस मामले में पीड़ित के मां अंजोरिया देवी के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार के लिए दबिश दे रही है। फिलहाल घटना के पीछे कारण का पता नहीं चल सका है। घायल एवं हमलावर दोनों इंटर कॉलेज के ही छात्र बताये जा रहे हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष रत्नेश दुबे ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कडी़ से कडी़ कार्रवाई की जायेगी ।