
श्रवण हत्याकांड: पूर्व प्रधान की पत्नी समेत दो गिरफ्तार
मृतक पर रुपया खर्च करना प्रधान की पत्नी को लगता था नागवार
बलिया। शनिवार को रेवती पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर वांछित अभियुक्त मणि बहादुर सिंह उर्फ बेचन सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी पियरौटा थाना रेवती जनपद बलिया को पियरौटा नहर पुलिया और बैरिया थाना के सबलपुर के पूर्व प्रधान लक्ष्मण यादव की पत्नी चन्द्रावती देवी को उसके घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो ईंट को बरामद किया।
बता दे कि 27 जनवरी 2025 को मृतक के चाचा ने रेवती पुलिस को दिए में तहरीर में उल्लेख किया था कि उसका भतीजा जयशंकर यादव उर्फ श्रवण यादव 30 वर्ष पुत्र स्व जयप्रकाश यादव निवासी सबलपुर, करमानपुर थाना-बैरिया जिला-बलिया 26 जनवरी की रात करीब आठ बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन आने पर घर से गया। लेकिन वह देर रात तक घर वापस नहीं आया तो हम लोग उसकी तलाश करने लगे। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। 27 जवरी 2025 को फोन से पता चला कि रेवती थाना के श्रीनगर गाँव में पानी टंकी के बगल में एक व्यक्ति की ईट-पत्थर से कुचकर हत्या कर खेत के मेढ़ व झाड़ी में शव पड़ा हुआ है। मौके पर हम लोग जाकर श्रवण यादव के रूप में पहचान किया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रधान की पत्नी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। घटना के पीछे पूर्व प्रधान व मृतक के बीच अवैध रिश्ता होना बताया जा रहा है। जिसको लेकर पत्नी ने घटना को अंजाम दिया।