
99.910 किग्रा अवैध गांजा जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने कराया नष्ट
नष्ट गांजे की अनुमानित कीमत बताई गई 25 लाख
बलिया। आपरेशन क्लीन” अभियान के क्रम में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की देखरेख में शुक्रवार को न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में 99.919 किग्रा गांजा गाजीपुर जनपद के थाना कासिमाबाद क्षेत्र अंतर्गत स्थित Silicon welfare society Waste treatment plant के इन्सिनरेटर के माध्यम से नष्ट कराया गया। जिसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है।
बता दे कि जनपद के शहर कोतवाली, सुखपुरा, गड़वार, बांसडीहरोड, मनियर, नगरा, रसड़ा, बैरिया, पकड़ी, हल्दी, बांसडीह, सिकन्दरपुर थानों पर अवैध मादक पदार्थों के संबंधित पंजीकृत अभियोग से संबंधित माल के निस्तारण के लिए न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्रवाई की गई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर, क्षेत्राधिकारी सदर श्यमाकान्त मौजूद रहे।