
बलिया: कुंभ नहाकर लौट रही बस को फूंकने की कोशिश
श्रद्धालुओं संग मारपीट करने के साथ बस का शीशा तोड़ा
बस का एक हिस्सा फॉर्च्यूनर से सटने पर उपजा विवाद
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के शीतल दवनी गांव के पास शुक्रवार की सुबह 11 बजे के करीब महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालु से भरी बस का हिस्सा एक फॉर्च्यूनर कार से सट गया। फिर क्या नाराज फॉर्च्यूनर कार मलिक ने श्रद्धालुओं के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि बस को भी फूंकने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार बीच बचाव कर बस को फूंकने से रोक लिया। इसबीच किसी ने इसकी सूचना बांसडीहरोड पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ से स्नान के पश्चात श्रद्धालु से भरी बस वापस लौट रही थी। जैसे ही बस बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के शीतल दवनी गांव के पास पहुँची की बस का एक हिस्सा फॉर्च्यूनर कार से सट गई। जिससे गुस्साए फॉर्च्यूनर कार का चालक बस चालक पर टूट पड़ा और बस को फूंकने की कोशिश की। कार वाले इतने में नहीं रूके और ईंट-पत्थर मारकर बस का शीशा आदि तोड़ दिए। इतना ही श्रद्धालुओं के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट भी की।