
गुमशुदा दो बच्चों को सकुशल पुलिस ने किया बरामद,मां को किया सुपुर्द
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत दोकटी पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को भगवानपुर गांव से गुमशुदा दो बच्चों को सकुशल बरामद किया। बरामद बच्चों की उम्र तीन व चार वर्ष बताई जा रही है। यह बच्चे प्रातः से गायब हो गए थे। प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोकटी थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह, उनि रंजीत कुमार, का अमित कुमार, का ज्योतिष यादव, मका ज्योति देवी द्वारा दोनों बच्चों को ग्राम भगवानपुर रोड के पास से बरामद किया और उसकी माँ को सुपुर्द कर दिया।