
OPS की मांग को लेकर डीएम कार्यालय कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बलिया। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर पेंशन बचाओ मंच, बलिया के तत्वावधान में एनपीएस/यूपीएस के विरोध एवम् पुरानी पेंशन बहाली की मांग के समर्थन में मंगलवार को जनपद के शिक्षक, कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यूपीएस मुर्दाबाद और यूपीएस गो बैक के नारे लगाए और तख्तियां व पोस्टर को जलाकर विरोध प्रकट किया। शिक्षक व कर्मचारियों ने एक स्वर में सरकार से एनपीएस/यूपीएस को तत्काल बंद कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की।
इस मौके पर जिला संयोजक समीर कुमार पांडेय, राकेश कुमार मौर्य, संजय कुमार पांडेय, विनय राय, मलय कुमार पांडेय, संजीव कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, अंकुर त्रिपाठी, मुकेश गुप्ता, क्रांतिदेव सिंह, राकेश सिंह, अवनीश राय, संजय खरवार, रामबदन राम, सुनील पांडेय, अश्वनी पांडेय, पिंकू उपाध्याय, पीयूष, राघवेंद्र आदि रहे। इसमें जिले के सभी कर्मचारी संगठनों द्वारा समर्थन प्राप्त हुआ।