
प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए बस का इंतजार करते श्रद्धालु
मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी
8.30 बजे तक बलिया डिपो से 60 बसे जा चुकी है प्रयागराज
बलिया। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले की त्रिवेणी संगम पर स्नान करने के लिए बलिया से प्रयागराज जाने के लिए रोडवेज स्टेशन पर श्रद्धालु परिवार संग मंगलवार की रात्रि 8:00 बजे बस का इंतजार करते नजर आए। श्रद्धालुओं ने कहाकि रोडवेज बस जाएगी की नहीं, पता नहीं। उधर ट्रेन में यात्री गेट का दरवाजा नहीं खोल रहे है। जिसके चलते हम लोग बस पकड़ने के लिए रोडवेज स्टेशन पर आए हुए हैं। लेकिन यहां प्रयागराज जाने के लिए कोई बस नहीं दिख रही है। जैसे ही इसकी जानकारी रोडवेज बस के एआरएम अजय कुमार ने तत्काल बस खड़ी कर श्रद्धालुओं को भेजने का काम किया। इस बाबत एआरएम अजय कुमार ने बताया कि रात्रि 8:30 बजे तक 60 बस बलिया से जा चुकी है और पांच बस रवाना की जाएगी।