18 लाख वापस पाकर पीड़ित प्रितेश हुए गदगद, पुलिस को बोले धन्यवाद
बलिया। पीड़ित से इंवेस्टमेंट के नाम पर फर्जी तरीके से लिए गए 18 लाख 76 हजार रूपए को एसपी विक्रांत वीर ने पीड़ित प्रितेश अग्रवाल को साइबर सेल के माध्यम से वापस किया। इस दौरान एसपी ने साइबर सेल की भी प्रशंसा की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुद्वारा रोड निवासी पीड़ित प्रितेश अग्रवाल ने बीते दिनों साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि इंवेस्टमेंट के नाम पर उनके खाते से एक बार 23 लाख एक हजार व एक बार 32800 रूपए कुल 23 लाख 33 हजार 800 रूपए ट्रांजेक्शन करवा लिए। इसके बाद साइबर सेल ने कार्रवाई शुरू की। फलस्वरूप 18 लाख 76 हजार रूपए अभी तक साइबर सेल ने वापस करा दिया गया। जिसका सांकेतिक चिह्न देकर एसपी ने पीड़ित को उनकी खोई हुई धनराशि वापस कराई। पीड़ित ने एसपी व साइबर सेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।