SOG व नरही पुलिस ने नाव से 40 पेटी शराब किया बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार
शराब की कीमत 2,50,000 रुपया, बाइक व नाव बरामद
बलिया। बुधवार को एसओजी व नरही पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि भरौली अंग्रेजी ठेके से विकास नाम का लड़का अपने एक साथी के साथ बाइक से शराब ले जाकर नदी के किनारे इकठ्ठा कर रहा है। ये लोग इसको बिहार नाव के साथ पार कराने की फिराक में है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए टीम ने भरौली मन्दिर घाट के पास से अभियुक्त विकास प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति निवासी भरौली थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 8 काले बोरे में कुल 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया।प्रत्येक पाउच के बारकोड पर सफेद पेन्ट लगा हुआ था। जिससे यह ज्ञात न हो सके कि शराब किस दुकान से खरीदी गयी है। वही एक बाइक व नाव बरामद किया। अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने नरही थाने में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।