इंदिरा मार्केट में स्थापित हो सकती है चित्तू पांडेय की प्रतिमा

Spread the love

इंदिरा मार्केट में स्थापित हो सकती है चित्तू पांडेय की प्रतिमा

इंदिरा मार्केट में जेसीबी से हटवाया गया गुमटी

आपत्ति के बाद बिना टिन शेड हटाए लौटी प्रशासन की टीम

चित्तू पांडेय से कचहरी तक हटवाया गया अतिक्रमण

नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से हो रही कार्रवाई

बलिया। नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर कृष्णकांत, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नदीम, राजस्व निरीक्षक अर्जेश मिश्र ,कर लिपिक भारत भूषण मिश्र ,कर संग्रहक संतोष पाण्डेय, वाहन प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में चित्तू पांडेय चौराहे से रोडवेज होते हुए दीवानी कचहरी तक दोनों तरफ अतिक्रमण हटाते हुए 9500 अर्थदण्ड वसूला गया और पुनः अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी गई। जिला प्रशासन ने जेसीबी से इंदिरा मार्केट के खाली स्थान पर लगे गुमटियो को हटवाया। वही तीन सेट को हटाने के दौरान एक भाजपा नेता द्वारा आपत्ति किए जाने के बाद बिना टिन शेड हटाए वगैर वापस लौट गई। उनका कहना था शहर में कितने माननीयों ने सड़क व गली कब्जा किया हुआ है, उसे पहले हटवा दीजिए। मैं स्वयं टिन शेड हटवा लूंगा। शहर व कस्बा का विकास होगा तो मुझे भी खुशी होगी।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से एक सप्ताह पूर्व चित्तू पांडेय से लेकर के गड़वार रोड तक का निरीक्षण किया था। इसके बाद मातहतो को ओवरब्रिज के पूरब साइड में गांधीनगर से लेकर चित्तू पांडेय तक पिच करने का आदेश दिया। निर्देश के क्रम में कार्रवाई शुरू हो चुकी है और पिच का कार्य भी आरम्भ हो गया है। इसके बाद चित्तू पांडेय की प्रतिमा को भी इंदिरा मार्केट स्थित खाली स्थान पर स्थापित करने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने जिला पंचायत एवं नगर पालिका के साथ इंदिरा मार्केट का सर्वे किया और वीडियोग्राफी कराई। तत्पश्चात बुधवार को खाली स्थान में लगे गुमटियों को जेसीबी से हटवाया गया। वहीं टिन शेड हटाने के दौरान रोके जाने पर बगैर टिन शेड हटाए टीम वापस चली गई। सूत्रों की माने तो चित्तू पांडेय की प्रतिमा के कारण आवागमन बाधित हो जा रहा है। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो। इसके लिए प्रतिमा इंदिरा मार्केट स्थापित करने की योजना चल रही है। इस बाबत सीआरओ त्रिभुवन ने बताया कि फिलहाल अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है। इसी क्रम में इंदिरा मार्केट भी हटवाया गया। प्रतिमा स्थापित होगी या नहीं यह जानकारी नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *