ई-रिक्शा चालकों ने एससी कालेज चौराहे पर किया हड़ताल
यातायात पुलिस पर बेवजह परेशान व चालान करने का लगाया आरोप
प्रत्येक रूट पर 500-500 ई-रिक्शा का नंबर किया गया है अलाट
204 ई-रिक्शा को एससी कालेज के पास यातायात पुलिस ने रोका, नहीं लगा जाम
बलिया। यातायात पुलिस द्वारा रूट नंबर न मिलने तथा बेवजह ई-रिक्शा को रोके जाने से नाराज ई-रिक्शा संचालकों ने बुधवार की दोपहर सतीश चन्द्र कालेज के पास अपना-अपना ई-रिक्शा खड़ा कर हड़ताल शुरू कर दिया। जिससे लोकल यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इसकी जानकारी होते ही टीएसआई समन खान भी मौके पर पहुंच गए और ई-रिक्शा संचालकों को मनाने की कोशिश की। लेकिन ई-रिक्शा संचालक अपनी जिद्द पर अड़े थे। ई-रिक्शा संचालकों का कहना था कि रूट नंबर देते नहीं है, यदि हम लोग मेलार्थियों को लेकर जाते हैं तो रूट नंबर का हवाला देकर ई-रिक्शा का चालान कर देेते हैं या फिर रोककर परेशान करते है।
आपको बता दे कि शहर के अंदर जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा प्रत्येक रूट पर 500-500 ई-रिक्शा का रूट नंबर अलाट किया गया है। इसके अलग-अलग कलर से पेंट भी कराया जा रहा है। पिछले दिनों जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था। जिसके बाद यातायात व सिविल पुलिस ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दिया। बावजूद जाम के झाम से निजात नहीं मिल पा रहा है। उधर ददरी मेला लगने के कारण प्रत्येक रूट के बिना रूट नंबर वाले ई-रिक्शा संचालक रिजर्व लेकर मेला आ व जा रहे है। जिनके विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा चालान कर दिया जा रहा है या उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। इससे खार खाए ई-रिक्शा संचालकों ने बुधवार को सतीश चंद्र कालेज चौराहे के पास अपना-अपना ई-रिक्शा खड़ा कर हड़ताल शुरू कर दिया। ई-रिक्शा चालकों का कहना था कि ददरी मेला होने के कारण हम लोग रिज़र्व लेकर आ जा रहे हैं तो पुलिस द्वारा चालान किया जा रहा है या परेशान किया जा रहा है। कहाकि मेला का सीजन है। इसलिए हम लोग सवारी लेकर आ और जा रहे है। उन्होंने मांग किया कि हम लोगों को भी रूट नंबर अलाट किया जाए। इस बाबत यातायात प्रभारी समद खान ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों का आरोप में बेबुनियाद है। प्रत्येक रूटों पर 500-500 ई-रिक्शा का रूट नंबर अलाट किया गया है। इसके अलावा शहीद चौक में ई-रिक्शा चालक प्रतिबंधित है। बावजूद ई- रिक्शा चालक मनमानी तरीके से चला रहे हैं। जिनको चेतावनी देते हुए शहर से बाहर चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। इनके पदाधिकारियों के सामने बता दिया गया है कि यदि किसी रूट पर ई-रिक्शा नहीं चल रहा है तो उस पर अपना रूट नंबर लेकर समायोजित करा सकते हैं।अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई तय है। बताएं कि सुबह 10 बजे से 204 ई-रिक्शा को एससी कालेज चौराहे के पास रोका गया था। जिसके कारण नगर में यातायात व्यवस्था सही रूप से संचालित हुई।