दो वांछित अभियुक्तों को हल्दी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया। हल्दी पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को बुधवार की दोपहर माडल स्कूल भरसौता, हल्दी के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों वांछित अभियुक्त को विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया है। पकड़े गए वांछित अभियुक्त छवांगुर राम, अवधेश प्रसाद पुत्रगण स्व सरल राम निवासीगण बादिलपुर बंधुचक थाना हल्दी के निवासी है।