
यूपी बिहार के वीर कुंवर सिंह सेतु से प्रेमी युगल ने गंगा में लगाई छलांग
बिहार की बक्सर की पुलिस गोताखोरों से कराई तलाश, नहीं मिला सुराग
युवक बक्सर के पालिटेक्निक का था छात्र
बलिया। यूपी बिहार को जोड़ने वाले भरौली बक्सर के बीच गंगा पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु पर रविवार की दोपहर में प्रेमी युगल ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची बिहार के बक्सर पुलिस ने नाविकों व गोताखोरों से दोनों की तलाश कराई, लेकिन शाम तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। घटना के बाद पुल पर घंटों भीड़ रही।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त के बक्सर जिले के लोहनी गांव निवासी अंकित 19 वर्ष बक्सर स्थित पॉलिटेक्निक का छात्र था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बाइक से भरौली की ओर से एक युवती के साथ पुल पर आया और बाइक रोक दोनों उतर कर बात करने लगे। कुछ ही देर में युवक ने हेलमेट बाइक पर रखा और दोनों ने एक साथ गंगा में छलांग लगा दी। सूचना पर बक्सर जिले औद्योगिक थाना के साथ अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और नाविकों से दोनों की तलाश कराई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चल सका।