
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो का कहर, एक दर्जन घायल
अंतिम संस्कार कर बोलेरो पिकअप से लौटते वक्त हुआ हादसा
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बघौता पेट्रोल पम्प के सामने तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिसमें सवार 12 लोग घायलों हो गए। पिकअप में दबे घायलों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस और निजी वाहन से आनन फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बोलेरो पिकअप सवार सभी व्यक्ति बलिया गंगा घाट से अंतिम संस्कार करके घर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
बता दे कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मझोसखुर्द गांव निवासी समाचार पत्र अभिकर्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र वर्मा की 65 वर्षीय मां लालमुनि देवी का निधन शनिवार हो गया था। रविवार को गंगा नदी के महावीर घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर घर-परिवार तथा गांव-जवार के लोग घर लौट रहे थे। इसी बीच बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने अंगद वर्मा (34) व अंगद (26) को वाराणसी रेफर कर दिया।





