वरिष्ठ कोषाधिकारी से मिले पेंशनर्स, समस्या से कराया अवगत

Spread the love

वरिष्ठ कोषाधिकारी से मिले पेंशनर्स, समस्या से कराया अवगत

बलिया। पेंशनरों की समस्याओं को लेकर गुरूवार को गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट स्थित वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे से मुलाकात कर पेंशनरों की समस्याओं को रखा। इससे संबंधित ज्ञापन कोषाधिकारी को सौंपते हुए समस्याओं पर चर्चा करते हुए निस्तारण करने मांग की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने वरिष्ठ कोषाधिकारी से लंबित ब्याज की देयक धनराशि के भुगतान के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवायें शासन को प्रेषित पत्र पर चर्चा की। वहीं पेंशनरों ने बताया कई पेंशनर्स को एरियर की धनराशि अब तक नही मिली। जिस पर वरिष्ठ कोषाधिकारी ने भरोसा दिया कि आपकी हर समस्या दूर करने का प्रयास किया जायेगा। कहा कि आप अपना सहयोग दें ताकि जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सके। इस मौके पर केके शर्मा, फतेहचंद बेचैन, रामजी सिंह, पीएन श्रीवास्तव, रमाशंकर श्रीवास्तव, सत्यनारायण यादव, अरुण प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अनंत लाल श्रीवास्तव, राम अवतार राय, एसके वर्मा, शिवजन्म वर्मा, राधा किसुन, मातादीन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *