गुमटी में ताला तोड़ चोरों ने हजारों का माल किया पार
बलिया। एकौनी निवासी कृष्ण कुमार चौरसिया ने गुरुवार की दोपहर फेफना थाने में तहरीर देकर सिंहपुर चट्टी स्थित गुमटी में चोरी होने की सूचना दी। बताया कि उनकी सिंहपुर चट्टी पर पान की गुमटी है। रोज की भांति बीती रात शाम सात बजे वह दुकान बंद करके अपने घर चले गए। गुरुवार की सुबह सिंहपुर चट्टी के स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन करके सूचना दी कि गुमटी का ताला टूटा हुआ है तथा सारा सामान गायब है। बताया कि गुमटी से लगभग 20 हजार रूपए का सामान और दो हजार नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है। उधर इस संबंध में फेफना थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की जानकारी है, मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।