चोरी की बकरी के साथ चार चोर गिरफ्तार
बलिया। फेफना पुलिस ने थम्हनपुरा पुलिया के पास से बुधवार की दोपहर स्कार्पियो में लदी चोरी की तीन बकरियों के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपियों के पास से दो चाकू भी बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता मनीष यादव पुत्र राजनाथ निवासी कपुरी, अच्छेलाल उर्फ बाछा चौधरी पुत्र स्वर्गीरू रघुबीर चौधरी निवासी कपुरी, प्रमोद राजभर पुत्र स्वामीनाथ राजभर निवासी गंगहरा व अमरनाथ यादव उर्फ सिपाही पुत्र शिवपूजन यादव निवासी रामगढ़ बताया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपीगण थम्हनपुरा पुलिया के पास खड़े हैं तथा स्कार्पियो में चोरी की कुछ बकरियां लदी हुई है। इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। स्कार्पियो से तीन बकरियां बरामद हुईं, छानबीन से पता चला कि तीनों बकरी चोरी की है। इसके साथ जमतलाशी ली गई तो आरोपियों के पास से दो चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस ने चारों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में चालान कर दिया।