तीन घंटे लगातार हुई बारिश, फसलों को पहुंचाया नुकसान

Spread the love


तीन घंटे लगातार हुई बारिश, फसलों को पहुंचाया नुकसान

गुरुवार को भी बारिश होने सम्भावना
बलिया। मंगलवार की शाम से आसमान में उमड़ते-घुमड़ते बादल बुधवार की दोपहर गरज के साथ बारिश बनकर तीन घंटे तक बरसा। आलम यह रहा कि कही सड़कें पानी-पानी हुई तो कही गांवों में बने गड्ढे में पानी लग गया। नगर के कुछ मुहल्लों में इस बारिश ने नगर पालिका की पोल भी खोल डाली। बनकट्टा, जगदीशपुर आदि मुहल्लों में नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा था। तड़क-धड़क के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी। हालांकि इस बाबत मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी किया गया था और अभी भी 22 मार्च तक संभावना बनी हुई है। बारिश होने से लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास हुआ।
बेमौसम बारिश ने खेतों में चना, अरहर, गेंहू आदि की फसलों को सुला दिया। इसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। सड़कों पर कीचड़ फैलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मार्ग पर जाम की स्थिति भी बनी रही। किसानों का कहना है कि पहले ही मौसम ने फसलों को काफी प्रभावित किया है। इसमें खासकर दलहनी फसलें हैं। लेकिन अब मौसम में फिर हो रहा बदलाव खासकर चना, अरहर, गेहूं, जौ आदि फसलों को प्रभावित किया। इस बाबत पटना मौसम विभाग के अनुसार पूरे पूर्वी क्षेत्र में 22 मार्च तक मौसम बिगड़ने व बारिश होने की संभावना जताई गई है। 20 को लगातार हुई तीन घंटे की बारिश ने अपना मिजाज भी बता दिया। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हवाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *