शिक्षक का रोका वेतन, शिक्षामित्र का सेवा समाप्ति दिया नोटिस

Spread the love

प्रावि दादर अब्दुल्लहपुर का खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा बुधवार को शुरू हो गई। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विद्यालयों का शिक्षा अधिकारी ने चक्रमण किया। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्राथमिक विद्यालय दादर अब्दुल्लहपुर का खण्ड शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। यहां वार्षिक परीक्षा संचालन में अनियमितता पाई गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने एवं शिक्षामित्र की सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। निरीक्षण के दौरान एक कक्ष में सहायक अध्यापक रजनीकांत कुशवाहा द्वारा बच्चों को अव्यवस्थित रूप से बैठाया गया था। दूसरे कक्षा में बच्चे गणित की किताब लेकर बैठे थे। इस कक्ष में रेनू पांडेय शिक्षामित्र कक्ष निरीक्षक का कार्य कर रही थी। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने एवं शिक्षामित्र की सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि बच्चों की उपस्थिति और वार्षिक परीक्षा में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में वार्षिक परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई जा रही थी।
…………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *