कटान पीड़ित के मड़हे में उतरे करेंट से लगी आग, वृद्ध की मौत

Spread the love

कटान पीड़ित के मड़हे में उतरे करेंट से लगी आग

करेंट की चपेट में आए वृद्ध की मौत

बैरिया के NH-31पर दुबेछपरा में बंधे पर लिए थे शरण

झोपड़ी से सटकर तीन दिन पहले लगाया गया था विद्युत पोल

बलिया। बैरिया थान क्षेत्र के राष्ट्रीय-31 पर स्थित दुबेछपरा में बंधे पर शरण लिए बाढ़ कटान पीड़ित बरमेश्वर गोंड 65 वर्ष पुत्र स्व चंद्रदेव के रिहायशी मड़हे में बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे एचटी करेंट उतर आया। जिससे मड़हे में आग लग गई। वहीं करेंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

बता दे कि राष्ट्रीय मार्ग 31 के किनारे दुबेछपरा बांध पर बरमेश्वर गोंड का रिहायशी मड़हा है। ऐसे में ग्रामीणों की भीड़ के चलते एनएच 31 पर जाम कि स्थिति कायम हो गई। बरमेश्वर गोंड के मड़हे के ऊपर से ही हाईटेंशन तार गुजरा है। तीन दिन पहले ही विद्युत विभाग का काम कर रही मोंटी कार्लो कंपनी द्वारा दूसरा पोल पुराने तार से सटा कर गाड़ दिया गया है। हवा के झोके से बिजली का तार नए पोल में सट गया। पोल में लगे कुण्डी के सहारे बिजली पोल के द्वारा नीचे उतर गया और मड़हे में आग लग गई। बरमेश्वर मड़हे का आग बुझाने के लिए आगे बढ़े और करेंट की चपेट में आ गए। उस दौरान हल्की बारिश भी हो रही थी। जिससे मौके पर ही बरमेश्वर कि मौत हो गई। सूचना पर मौके पर एसडीएम बैरिया सुनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी बैरियाउ उस्मान, एसएचओ धर्मबीर सिंह आदि काफी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की दो पुत्री है। जिनकी शादी हो गई है। बरमेश्वर अपनी पत्नी कलावती देवी के साथ दुबेछपरा ढाला के समीप मड़हे रह रहे थे। इस प्रकरण में बैरिया पुलिस ने मृतक की पत्नी के तहरीर पर विद्युत विभाग के खिलाफ धारा 304 ए अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया।

इनसेट..

आरोप: कर्मचारी लापरवाही से कर रहे है काम

बलिया। मौके पर जुटी भीड़ का आरोप था कि खंभा व तार लगा रहे लोगों द्वारा अपने कार्य में गंभीरता नहीं बरती जा रही है। उनका जहां जी चाहता है वहां खंभा लगा देते हैं। कार्य लापरवाही पूर्ण किया जा रहा है। जिसका परिणाम यह दुर्घटना है। इसके तीन माह पहले भी जयप्रकाश नगर में इसी तरह की लापरवाही पूर्ण कार्य से दुर्घटना हो गई थी। जिसमें लाइनमैन की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *