एम्बुलेंस चालक का दिखा अमानवीय व्यवहार, वीडियो वायरल

Spread the love

चालक ने तीन किमी दूर उतार दिया लाश

वृद्ध के शव को ठेला पर लादकर परिजन ले गए घर

बलिया। जिला अस्पताल के एम्बुलेंस चालक का अवमाननीय व्यवहार सोमवार की देर शाम बलिया जिले के मनियर क्षेत्र के बहदुरा चट्टी पर देखने को मिला। जहां एक मृतक के शव को चालक ने उसके घर से तीन किलोमीटर पहले ही उतरवा कर एम्बुलेंस लेकर फरार हो गया। जिसका विडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि ग्राम पंचायत बहदुरा के राजभर बस्ती निवासी हीरालाल राजभर 70 की तबीयत दो दिन पूर्व खराब होने के कारण परिजन जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां जिला अस्पताल में सोमवार को मौत हो गई।परिजन जिला अस्पताल के शव एम्बुलेंस से लाश लेकर गांव चल दिया। एम्बुलेंस के चालक व क्लीनर ने शव को घर से तीन किलोमीटर पहले उतार दिया।
परिजनों की माने तो ड्राइवर ने मजबूर कर कहा कि शव को यहीं उतार दो। हम आगे शव लेकर नही जाएंगे। परिजन ड्राइवर के आगे गिड़गिड़ाते रहे कि घर तक जाने के लिए पीच सड़क है। मेरा घर यहां से तीन किलोमीटर दूर है। शव कैसे ले जाएंगे। लेकिन ड्राइवर ने पिड़ित की एक न सुनी और शव को बहदुरा चट्टी पर उतार दिया। जिसके बाद परिजन वृद्ध के शव को ठेले पर लादकर अपने घर ले गए और अंतिम संस्कार किया। ड्राइवर का व्यवहार को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *