भगवत कथा श्रवण करने मात्र से कटित हो जाता है पाप

Spread the love

हवन-पूजन व भण्डारे के साथ यज्ञ हुआ सम्पन्न

रसड़ा के रामनगर शिव मंदिर पर चल रहा था 11 दिवसीय यज्ञ

रसडा़। क्षेत्र के रामनगर शिव मंदिर पर चल रहे लोक कल्याण व लोक मंगल सर्वजन कल्याण के लिए श्रीमहाविद्या स्तोत्रम् ग्यारह दिवसीय, ग्यारह कुन्डलीय यज्ञ व श्रीराम कथा का समापन मंगलवार को विधि विधान, हवन-पूजन व भण्डारे के साथ सम्पन्न हो गया।

श्रीराम कथा में पंडित सिद्धनाथ महाराज ने कहाकि भागवत कथा सुनने व सत्संग से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है। वह अपने जीवन में जाने अंजाने में कोई कुछ गलती भी किया रहता है। वह भगवत कथा श्रवण करने से कटित हो जाता है। भगवन अपने भक्त को परखते है जो मनुष्य अपने जीवन काल में भगवान को स्मरण याद करता है, उनके नाम का जप करता वह उसका हो जाते है। उसके जीवन में कभी कोई कष्ट नहीं आता है। जिसे मानव समाज को थोड़ा समय निकाल भजले हरि नाम होई मानव का कल्याण। जिसे मैं अपने जीवन में लोगों के बीच जाकर सम्पर्क कर हरि नाम कथा व यज्ञ के लिए प्रेरित करता हूं। इस अवसर ग्राम प्रधान सहित सम्मानित बड़े, बुजुर्ग, बुद्धिजीवी महिला व बच्चे आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *