निषाद पार्टी कि छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: जिलाध्यक्ष
बलिया। बांसडीह विधानसभा के शिवपुर ग्राम सभा निवासी निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवनारायन निषाद ने मंगलवार के दिन कहा कि कुछ कथा कथित लोगों द्वारा पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है और पार्टी की छवि खराब की जा रही है। मैं इसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व से करूंगा। इसके साथ ही जो लोग पार्टी की छवि धूमिल कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा और उनकी सदस्यता निरस्त कराई जाएगी। जिला अध्यक्ष शिव नरायन निषाद ने कहा कि पार्टी की छवि धूमिल करने वालों को कतई बख्सा नहीं जाएगा । वर्तमान में निषाद पार्टी का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी से है।शीर्ष नेतृत्व का जो भी दिशा निर्देश होगा उसे ईमानदारी पूर्वक पालन किया जाएगा । किसी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान में आंच नहीं आने दी जाएगी ।निषाद पार्टी के संगठन जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिला अध्यक्ष जी द्वारा जो भी आरोप लगाया गया है।वह पूरी तरह से निराधार है।