बिहार में स्कार्पियो की चपेट में आने से बलिया के काजीपुर गांव के युवक की मौत
बलिया। बलिया जिले के सिकंदरपुर के काजीपुर निवासी मुकेश पासी परिवार की जीविका चलाने के लिए अपने ससुराल जामु नगर जिला सिवान में रहकर काम करता था। सोमवार को वह अपने बाइक में एक पंप पर पेट्रोल भरवा रहा था उसी दौरान पीछे डीजल भरवाने आ रहे तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आस पास मौजूद लोगों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की सहायता से घायल मुकेश को इलाज हेतु तत्काल पीएचसी सीवान पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने मुकेश को गोरखपुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार को एंबुलेंस से शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।