अंडरपास नहीं तो वोट नहीं, बीबीपुर में लोगों ने लगाए नारे
बलिया। रेल दोहरीकरण कार्य के कारण रेलवे द्वारा डीएवी रेल क्रॉसिंग को पूरी तरह से बंद कर दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने इसे लोकसभा में चुनावी मुद्दा बना दिया है और बीबीपुर में मगंलवार को इकट्ठा हुए लोगों ने अंडरपास नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर बैनर लहराया। अंडरपास संघर्ष समिति का गठन कर चार ग्राम पंचायत के प्रधान और सभासद समेत अनेक ग्रामीणों ने इसका लिखित ज्ञापन एसडीएम और उच्चाधिकारियों को भेजकर चुनाव बहिष्कार की सूचना भी दी है। जिससे क्षेत्र में अधिकारियों के बीच खलबली मची है। रेलवे ने डीएवी रेल क्रासिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया है। जिसके कारण हजारों छात्र और एक दर्जन गांव के आने जाने का मार्ग अवरूद्ध हो चुका है। वार्ड नं 8 बीबीपुर मुहल्ले का बूथ नगर के मिडिल स्कूल में बनता है। जिसके कारण लोकसभा चुनाव में करीब एक हजार वोटरों को अब अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथ तक जाने के लिए चार किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करना होगा। अंडरपास संघर्ष समिति के तहत अंडरपास नहीं तो वोट नहीं का नारा देने वालों में भदौरा तरछापार प्रधान विनय कुमार, परनारी प्रधान रीना सिंह, कुंडैल प्रधान सफीक भाई, अखोप प्रधान पूनम देवी, सभासद दुर्गावती देवी, पंकज चौरसिया, ताराचंद, अमन दुबे, रमेश मद्धेशिया समेत अनेक ग्रामीण शामिल हैं।