बलिया शाखा से एकमात्र प्रियम्बद दुबे बने प्लैटिनम ब्रिगेडियर

Spread the love

बलिया शाखा से एकमात्र प्रियम्बद दुबे बने प्लैटिनम ब्रिगेडियर

वाराणसी डिवीजन में मजबूती के साथ लहराया परचम

1500 नई पालिसी कर 123 टीम ने वर्ष 2023-24 में बनाया रिकार्ड

बलिया। भारतीय जीवन बीमा निगम बलिया शाखा सीएलआईए प्रियंवद दुबे ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में बीमा व्यवसाय के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपनी टीम का परचम वाराणसी डिवीजन में पूरी मजबूती के साथ फहराया है।

आपको बता दे कि CLIA प्रियम्वद दुबे की टीम 123 ने बीते पिछले वित्तीय वर्ष में 1500 नई पॉलिसी कर एक अलग रिकॉर्ड बनाया। वहीं उनकी टीम के सफल अभिकर्ताओं ने भी कई ऐतिहासिक कार्य किया। जिसमें पांच शतक वीर, पांच अर्धशतक वीर तथा तीन रजत वीर का प्रमाण पत्र हासिल किया। इसके अलावा प्रियम्मवद दूबे की टीम ने एलआईसी के जोनल ऑफिस, डिवीजन ऑफिस तथा बलिया शाखा की सभी प्रतियोगिताओं के विजेता रहे। 123 के टीम लीडर प्रियमवद दुबे बलिया शाखा से एकमात्र प्लैटिनम ब्रिगेडियर बने। उन्होंने 1500 पॉलिसी करके अपना नाम डिविजन स्तर पर रोशन किया। इसके साथ ही उनकी टीम का बलिया शाखा में सीएलआईए चैनल का टारगेट पूरा करने में काफी योगदान रहा। प्रियंवद दुबे के उत्कृष्ट एवं अच्छा प्रदर्शन पर बलिया शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक विकास कुमार, सहायक प्रबंधक विक्रय प्रदीप पांडेय, पंकज कुमार सहित सभी लोगों ने बधाई देते हुए टीम 123 के सभी अभिकर्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *