सड़क हादसे में एक की मौत, एक जख्मी

Spread the love

ट्रक को ओवर टेक करते वक्त पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर

टेंगरही हनुमान मंदिर के पास हुआ हादसा

ट्रक व पिकअप चालक वाहन लेकर भागने में रहे सफल

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार की दोपहर ट्रक को ओवरटेक करते वक्त पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही घायल को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उधर ट्रक व पिकअप चालक वाहन लेकर भाग गए। मृतक की पहचान मनीष यादव (19) पुत्र सत्यदेव यादव निवासी हर छपरा दयाछपरा, बैरिया के रूप में की गई। वही घायल की पहचान संजय साह (22) पुत्र पूर्णवासी साह निवासी हरछपरा थाना बैरिया के रूप में हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक व पिकअप बलिया से बैरिया की तरफ जा रहे थे। जबकि बाइक सवार बैरिया से अपने गांव हरछपरा जा रहे थे। जैसे ही वह टेंगरही के पास पहुँचे की ट्रक से ओवर टेक करते वक्त पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसमें मनीष यादव का सिर पिकअप से कुचल जाने के कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि संजय गम्भीर रूप से घायल हो गया था। इस बाबत एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा गया है। वही घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया गया है। दुर्घटना में शामिल ट्रक व पिकअप की तलाश की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *