
ॐ ब्राह्मण महासभा द्वारा सम्मानित हुए बीएन पांडेय
बलिया। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रथम शहीद मंगल पांडेय के बलिदान दिवस पर लखनऊ में आयोजित ॐ ब्राह्मण महासभा एवं महाकवि बाण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बलिया जिले के मिड्ढा गांव निवासी एवं सेवानिवृत कर्मचारी/अधिकारी कल्याण समिति एवं सेवानिवृत शिक्षक,कर्मचारी/अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बरमेश्वर नाथ पांडेय को मंगल पांडेय की मोमेंटो देकर राष्ट्रीय कवि वेद व्रत बाजपेयी तथा ॐ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इसके अलावा 30 अन्य महिला व पुरुषों को भी सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि यह सम्मान 8 अप्रैल 2024 को लखनऊ स्थित एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया। इसकी जानकारी होने पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।