
देशी मदिरा के प्रोपराइटर व दो सेल्समैन के विरुद्ध FIR दर्ज
देशी मदिरा दुकान से कच्ची शराब बेचने का वीडियो हुआ था वायरल
बलिया। मनियर – सुल्तानपुर मार्ग स्थित सरकारी देशी मदिरा शराब की दुकान से प्लास्टिक की झिल्ली में कच्ची शराब बेचने की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के मामले में आबकारी निरीक्षक बांसडीह संदीप कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने अनुज्ञापनी सहित दो सेल्समैन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। आबकारी निरीक्षक बांसडीह सने तहरीर में उल्लेख किया है कि देशी मदिरा दुकान में मुखबिर की सूचना पर दुकान की तलाशी के दौरान अवैध कच्ची शराब की कुल पांच प्लास्टिक की झिल्लियों में बधी करीब पांच लीटर कच्ची शराब, एक झिल्ली में बधा चार सीरिंज, 21 फेवीक्विक, एक किलो फिटिकिरी, 13 निडिल,16 पावर हाउस ब्रांड 200 एमएल का टेट्रा पैक, 16 दबंग ब्रांड, 16 बंटी बबली पाया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने देशी मदिरा दुकान में अनियमितता को लेकर अनुज्ञापनी सुगंधी वर्मा, सेल्समैन काशीनाथ यादव व सेल्समैन राजेश कुमार के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज पुलिस कारवाई में जुटी है। बता दे कि सोमवार की सुबह करीब नौ बजे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति देशी मदिरा दुकान से प्लास्टिक में कच्ची शराब लेकर बाहर आते दिख रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद सेल्समैन दुकान का फाटक बंद कर फरार हो गया था। ग्राहकों की काफी देर तक भीड़ दिखी। लेकिन कोई सेल्समैन नहीं दिखा। स्थानीय लोगों की शिकायत पर मनियर पुलिस ने अनुज्ञापनी को सूचना देकर बाहर से ताला बंद कराया था। जिसकी सुचना पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक ने देर रात कार्रवाई की।