
बलिया में दुष्कर्म के आरोपी को मूठभेड़ में पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाएं पर में लगी गोली, तमंचा दो कारतूस बरामद
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के नगरी पंचायत भवन के पास बुधवार की भोर में करीब 4:10 बजे हुई मूठभेड़ में सुखपुरा पुलिस ने एक आरोपी को आत्मरक्षार्थ गोली मारकर गिरफ्तार किया। गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता राजू तुरहा पुत्र हरी तुरहा निवासी मिढ्ढा थाना फेफना जनपद बलिया बताया।


पूछताछ में पता चला कि घायल 25 नवंबर 2025 को रात्रि करीब 9:30 बजे सुखपुरा थाना के भरतपुरा में एक महिला को सुनसान स्थान पर अकेले पाकर उसे मारपीट कर घायल किया, उसके बाद उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया था। जिस सम्बंध में सुखपुरा थाने में धारा 64(1), 115 (2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि सुखपुरा पुलिस ने नगरी नगर पंचायत के पास आत्मरक्षार्थ गोली चलाकर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया। गोली उसके बाएं पैर में लगी है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उसके पास से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।