
बलिया में टेंट लगाने गए युवक का गंगापुर घाट पर पानी में बाइक से बंधा मिला शव, सनसनी
मृतक के भाई ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज
तीन को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापुर घाट पर मंगलवार को बाइक से बंधा युवक का शव पानी में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक से रस्सी खोलकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त अजीत कुमार सिंह ( 45 वर्ष) के रूप में परिजनों द्वारा की गई। इस मामले मृतक के छोटे भाई चंदन सिंह के तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी होते ही भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह समर्थकों के साथ हल्दी थाने पहुंचे और शीघ्र पर्दाफाश करने की बात कही।



तहरीर में मृतक के भाई ने उल्लेख किया है कि मेरा भाई अजीत कुमार सिंह टेन्ट लगाने का व्यवसाय करता है। इसी क्रम में 22 नवंबर 2025 को हल्दी थाना के मझौवा गांव निवासी अनीश कुमार सिंह पुत्र स्व अरविन्द कुमार सिंह के बहन की शादी मे टेन्ट लगाकर वही पर रुक गया था। जहां सोमवार की रात्रि करीब 01.20 बजे कुर्सी और सोफे पर लगे कवर (खोल) को बदलने की बात को लेकर पीयूष कुमार पुत्र सूर्य नारायण सिंह, अनीश कुमार सिंह पुत्र स्व अरविन्द कुमार सिंह और अंकुर सिंह पुत्र स्व अरविन्द कुमार सिंह निवासीगण मझौवा थाना हल्दी बलिया से विवाद हो गया। इसके बाद तीनों ने मिलकर मेरे भाई अजीत कुमार सिंह उर्फ बोधा को मारपीट कर हत्या कर दिया। तत्पश्चात शव को गंगा नदी स्थित गंगापुर घाट पर ले जाकर उनकी बाइक जिसका नम्बर यूपी 60 एजे 0870 हीरो से बाँधकर नदी में फेंक दिया। जिसका शव 25 नवंबर 25 को दोपहर एक बजे स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया। जिसकी सूचना मुझे मिली है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध धारा 103(1), 238(ए) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की पत्नी प्रियंका और 15 वर्षीय पुत्र राजबीर समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में माझिल थे। बड़े भाई दिलीप सिंह फौज में हैं, जबकि छोटे भाई चंदन सिंह वाराणसी कोऑपरेटिव बैंक में कार्यरत हैं। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि मंगलवार को हल्दी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि गंगापुर घाट पर एक शव उतराया हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव बाइक से बंधा हुआ पाया गया। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त अजीत सिंह के रूप में की। मृतक के भाई के तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।