बलिया में आनर किलिंग का पुलिस ने किया खुलासा, मृतका भाई गिरफ्तार, चाचा फरार

Spread the love

बलिया में आनर किलिंग का पुलिस ने किया खुलासा, मृतका भाई गिरफ्तार, चाचा फरार

प्रीति का प्रेम और शादी करना चाचा व भाई को लगा नागवार, घर बुलाकर कर की थी हत्या, फिर रेलवे ट्रैक पर फेंका था सिर

18 नवंबर को बकुल्हा रेलवे ट्रैक के पास महिला का सिर कटी मिली थी लाश

बलिया। खबर यूपी के बलिया से है जहां आनर किलिंग का मामला पुलिस की पड़ताल में प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस एक आरोपी को पुरानी रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया। वहीं उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया। इसके साथ ही बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया। इसका खुलासा पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता आर्या कुमार यादव उर्फ पिन्टू यादव निवासी टोला फत्तेराय थाना बैरिया जनपद बलिया बताया।

आपको बता दे कि 18 नवंबर 2025 को थाना बैरिया के बकुलहा रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नियमानुसार पंचायतनामा के अग्रिम कार्रवाई की गई। शव के आसपास पड़े कपड़ों, आधार कार्ड व अन्य साक्ष्यों के माध्यम से पहचान के लिए प्रयास किये जा रहे थे, तभी जांच में प्रकाश में आया कि अभिषेक यादव पुत्र सुनील कुमार यादव का मृतका प्रीति के साथ प्रेम संबंध था। जिसकी पुष्टि अभिषेक यादव के पिता द्वारा की गई। उनके बताया गया कि दोनों ने भागकर 30 सितम्बर को शादी कर ली। शादी करने के बाद दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे। इधर।युवती के घर वाले मेरे ऊपर दबाव बनाने लगे की एक ही जाति- बिरादरी का मामला है, हमलोग आपस में सगे संबंधी भी हैं, दोनों बच्चो को बुला लीजिए, हिंदू रीति – रिवाज से शादी करा देंगे। उन लोगों की बात में आकर मेरा पुत्र युवती को 14 नवम्बर को वापस लेकर आया। इसके बाद 16 नवम्बर को करीब 10.30 बजे रात में मैं और मेरा चचेरा भाई युवती को अपने साथ लेकर युवती के चाचा अशोक यादव के टोला फत्तेराय स्थित स्कूल में लेकर गए और युवती को उसके चाचा अशोक व भाई पिन्टू यादव को सुपुर्द कर दिये। इसके बाद हम लोग घर चले आए और फोन का इंतजार करने लगे कि वह शादी का दिन निर्धारित करके मुझे बतायेंगे। लेकिन उन लोगों का कुछ दिनों तक कोई फोन नही आया। तभी समाचार पत्रों व लोगों के माध्यम से मुझे पता चला कि बकुल्हा के पास एक महिला की सिर कटी लाश मिली है। जिस पर मुझे कुछ शंका हुई । चूकिं बकुल्हा गांव टोला फत्तेराय के बगल का ही गाँव है। इसके बाद मैने उन लोगों से संपर्क करके प्रीति के बारे में जानना चाहा तो ये लोग उल्टा मुझे फँसाने की धमकी देने लगे। इसके बाद उन्होंने संदेह जताते हुए तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्रीति के चाचा अशोक यादव पुत्र स्व लाल बचन यादव व प्रिती का भाई पिन्टू यादव पुत्र रामभरोस यादव के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल किया तो मामला आनर किलिंग का निकला। पुलिस ने मृतक के भाई पिंटू यादव को गिरफ्तार किया। जबकि चाचा अब भी फरार चल रहा है। पूछताछ में मृतका के हत्यारे भाई पिंटू ने बताया कि बहन प्रीती यादव को मेरे चाचा अशोक ने उसका दोनों पैर पकड़ लिया और मैने अपनी पूरी ताकत लगाकर उसका गला दबा दिया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। थोड़ी देर बाद हम और चाचा ने उसकी लाश को एक कम्बल में लपेट दिया और रात में ही उसे अपाची बाइक पर लादकर बकुल्हा रेलवे लाइन के किनारे सूनशान स्थान पर लेकर गए, जहां रेलवे ट्रैक के पास जल जमाव था। वहां हमने मिलकर इसी चाकू से गर्दन काटी और गर्दन को चलती ट्रेन के सामने फेंक दिया। ताकि उसकी पहचान न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *