
बलिया में देशी शराब की दुकान से अवैध शराब बेचने का वीडियो व फोटो वायरल, आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने दुकान किया सील
बलिया। मनियर बस स्टैंड के पास संचालित देशी शराब की दुकान सोमवार की सुबह से ही बंद मिली। जब तहकीकात किया गया तो लोगों द्वारा बताया गया कि निर्धारित समय से पहले ही दुकान खोलकर अवैध कच्ची शराब की बिक्री की जा रही थी। जिसका फोटो व वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसका फोटो व वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे वायरल फोटो व वीडियो का टाइम्स आफ पूर्वांचल इसकी पुष्टि नहीं करता है।

वायरल फोटो व वीडियो के सूचना पर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर संदीप यादव सोमवार को शाम करीब छह बजे शाम को देशी शराब की दुकान पर पहुंच दुकान को सील कर दिया। इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। देशी शराब के प्रोपराइटर सुगंधी वर्मा के पति अखिलेश्वर वर्मा निवासी शेखपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया दुकान सील के समय मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह दुकान मेरे पत्नी सुगंधी वर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है। लेकिन मुझे यह दुकान का मालिकाना हक नहीं सौंपा गया।यह दुकान मनियर थाना क्षेत्र के पिंडारी निवासी द्वारा चलाया जा रहा था। उन्होंने धमकी दिया था कि मैं तुम्हें फंसाऊंगा। मैं दुकान को अपने कब्जे में लेने के लिए आबकारी विभाग एवं मनियर थाने का चक्कर लगाता रहा। अब इस दुकान का मालिकाना हक हमको मिला है। उनका कहना है की साजिश के तहत मुझे फंसाया गया। दुकान के अंदर क्या है इस संदर्भ में उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया। इस बाबत मनियर थाना प्रभारी कौशल कुमार पाठक ने बताया कि मैं छुट्टी पर हूं। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।