
जिले में गुरुवार को मनाया जाएगा ईद
बाजारों में ईद की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
बलिया। जनपद में ईद का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा। बुधवार को चांद देखने के बाद मुस्लिम बन्धुओं ने पटाखे फोड़ ईद के चांद को दीदार किया। ईद को लेकर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम बंधुओं ने तैयारी शुरू कर दिया है। ईद के दिन नमाज अदा करने के बाद घर पर आए अतिथियों के स्वागत के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने के लिए खाद्य सामग्री की खरीदारी करते नजर आए। इसके अलावा टोपी, अत्तर व सुरमा की खरीदारी की।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम बंधुओं ने ईद की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दिया है।इसको लेकर नगर से लेकर ग्रामीणांचलों के बजारों में विभिन्न प्रकार की सेवई की दुकानें सजकर तैयार है। जहां लोगों ने ईद के दिन आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए सेवई की खरीदारी किया। टोपी व अत्तर विक्रेता नेहाल अहमद ने बताया कि टोपी 20 से 100 रुपए तक की है। इसी प्रकार अत्तर 40 से 400 रुपए तक तथा सुरमा 20 रुपए पीस है। बताया कि इस वर्ष बिक्री कम रही है। सेवई व खजूर के विक्रेेता महताब ने बताया कि इमामी सेवई 80 से 110 रुपए तथा लच्छा सेवई 150से 200 रुपए तक है। जबकि खजूर 900 से 1100 रुपए तक है। बताया कि इस वर्ष बिक्री ठीक रही।परवेज आलम ने बताया कि इस वर्ष अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष तैयारी है।