
किशोरी से हुए दुष्कर्म के मामले में 36 घंटे से चल रहा है समझौता
पड़ोसी के घर मोबाइल लाने गई किशोरी संग युवक ने किया था दुष्कर्म
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात करीब 10 बजे पड़ोसी के घर चार्जिंग में लगे अपने मोबाइल को लाने किशोरी लेने गई। जहां गांव के ही एक युवक ने जबरिया उसके साथ मुंह काला किया। इस मामले नगरा पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर थाने में करीब 36 घण्टे से दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराने की कोशिश जारी है।
बता दे कि पीड़िता की माँ ने पड़ोस के घर में मोबाइल चार्ज के लिए लगाया था। जिसे लेने लिए उसकी 16 वर्षीय बेटी पड़ोसी के घर रात 10 बजे गई। आरोप है कि गांव के ही युवक ने उसकी बेटी को दबोच लिया और उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। पीछे से पहुँची मां के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों के अनुसार जब किशोरी पड़ोसी के घर पहुंची तो एक युवक दरवाजे पर हर आने जाने वालों पर नजर रख रहा था। किशोरी संग गलत करने वाले युवक ने पीड़िता व उसके परिजनों संग बदसलुकी भी की। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों की माने तो युवक व किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला भी प्रकाश में आ रहा है। समाचार लिखे जाने तक समझौता का दौर जारी था।
इस बाबत नगरा थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। बताया कि दोनों पक्ष आपस में बुधवार की शाम सुलह कर लिए है।