
सिलिंडर के फटने से 26 परिवारों के आशियाने हुए राख
नकदी, साइकिल, बाइक व गृहस्थी का लाखों रुपये का सामान जलकर राख
बलिया। बुधवार को सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुड़ाडीह में रसोई गैस सिलिंडर फटने से लगी आग से 26 परिवारों की 26 रिहायशी झोपडियां समेत नकदी, साइकिल, बाइक और घर गृहस्थी का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में दो बकरियां भी झुलस कर मर गई।
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे दहारी के परिवार की औरतें गैस पर खाना बना रही थी। इसी बीच अचानक रसोई गैस का सिलिंडर फट गया, जिससे उसके रिहायशी झोपड़ी में आग लग ली। अभी लोग कुछ कर पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर पड़ोसी हरेराम, बृजेश खरवार, रतनी देवी, मुनीलाल, उमेश, भुसावल, प्रेम, टिंकू, मोंटू राम राजभर, जई, राकेश, दीपू, सालिक, विमलेश, विशाल, राजकुमार, आशीष, देवनाथ गोंड, सुनील गोंड, दिलीप खरवार, नागेंद्र खरवार, राजू गोंड की झोपड़ियो को अपने चपेट में ले लिया। जिसकी चपेट आने से झोपड़ी में रखा साइकिल, कपड़ा, गहना, नकदी और महत्वपूर्ण कागजात आदि सब जलकर राख हो गया। आग की घटना में रतनी देवी का 65 हजार रुपया व हरेराम का 20 हजार रुपया जो घर बनवाने के लिए बैंक से निकाला था, सब जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार को क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह द्वारा साड़ी, त्रिपाल, कपड़ा आदि अन्य समान वितरण कराया गया।