
बलिया में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर, सर्द हवा व रिमझिम बारिश से ठंड में इजाफा
मोंथा ने ठंड का कराया एहसास, निकले गर्म कपड़े, ठंड से जनजीवन हुआ प्रभावित
शुक्रवार को पूरे दिन होगी बारिश, शनिवार को छाए रहेंगे बादल
धान की कटाई, सब्ज़ी और दलहन की फसलों पर भी असर



बलिया। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफ़ान मोंथा का असर जनपद सहित पूरे पूर्वांचल पर पड़ा है। इसके चलते मौसम ने अचानक करवट बदल लिया है। गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबादी और रात भर हुई रिमझिम बारिश ने ठंड में इजाफा कर दिया। अचानक ठंड बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। ठंड बढ़ने के कारण लोगों ने गर्म कपड़ों की तलाश शुरू कर दिया। बच्चे, बूढ़े, बुजुर्ग रोगी ठंड के कारण सिकुड़े हुए घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। दिन व रात भर चली ठंडी हवाओं के साथ ही रिमझिम बारिश ने लोगों को रजाई-कंबल की याद दिला दी। रिमझिम बारिश के चलते एक तरफ खेती पर असर पड़ेगा तो वहीं बाजारों में रौनक कम दिखी। जबकि चाय और ऊनी वस्त्रों की दुकानों पर ग्राहक की भीड़ बढ़ेगी। मौसम विभाग पटना की माने तो 31 अक्टूबर को पूरे दिन बारिश व एक नवंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही दो-तीन दिनों के अंदर ठंड में और इज़ाफ़ा होने की संभावना जताई है। उधर मौसम में आये अचानक बदलाव ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। धान की कटाई के बाद खेतों में रखी फसल पर नमी बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, सब्ज़ी और दलहन की फसलों पर भी ठंडी हवाओं का असर पड़ेगा। जिसको लेकर किसान भयभीत है।