
बलिया: रिमझिम बारिश में अचानक गिरी ईंट की दीवार, मलवे दबकर दो सगे भाई समेत तीन घायल
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के बड़का खेत पलिया खास गांव में शुक्रवार को लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बीच अचानक ईंट की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसके मलवे में दबकर तीन लड़के घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी नरहीं पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सगे को भाइयों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।



मिली जानकारी के अनुसार नरही थाना के बड़का खेत पलिया खास गांव निवासी अमित शर्मा (18) व गोलू शर्मा (14) पुत्रगण सुनील शर्मा तथा सन्नी गोंड (15) पुत्र सुधीर गोड़ टीनशेड में सोए हुए थे। शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे टीनशेड की दीवार अचानक भर-भरा कर गिर गई। जिसमें दबकर तीनों घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से तीनों को दीवार के मलवे से निकाल कर सीएचसी नरहीं पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अमित शर्मा व गोलू शर्मा को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं, सन्नी गोंड को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।