
चोरी का सिलेंडर खरीदने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 11 सिलेंडर बरामद
बलिया। सिकंदरपुर पुलिस ने शुक्रवार को चोरी का सिलेंडर खरीदने वाले अभियुक्त सुनील गुप्ता पुत्र स्व रामदयाल गुप्ता निवासी राजपूत नेवरी थाना कोतवाली जनपद बलिया को उसके घर से गिरफ्तार किया। वहीं उसके कब्जे से चोरी के 11 सिलेंडर बरामद किया। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया। पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मेरी ही दुकान है। जिसमें गैस चूल्हे बनाने का काम करता हूं और गैस सिलेण्डर भी खरीदने-बेचने का काम करता हूं। कभी-कभी कोई व्यक्ति चोरी के गैस सिलेण्डर लाकर मुझे बेच देते है, मैं उसे कम दाम में खरीद कर उसे बेच कर अच्छा लाभ कमा लेता हूं। बताया 26 अगस्त 2025 को अरुण यादव पुत्र जयनाथ यादव, अभिषेक कुमार उर्फ गोलू पुत्र रामेश्वर राम व समीम कुरैशी पुत्र सादिक कुरैशी तीनों लोगों ने मुझे चोरी के नौ सिलेंडर लाकर मुझे बेचा था। इसमें से पांच सिलेंडरों को बेच दिया हूं, शेष चार सिलेंडर यही मौजूद है। इन्ही लोगों द्वारा 10 अक्टूबर 2025 को चोरी के आठ और सिलेंडर लाकर मुझे बेच दिया था। इसमें से भी एक सिलेंडर को बेच दिया हूं, शेष सात सिलेंडर यही मौजूद है। सिलेंडर किस-किस को बेचा है उनके नाम-पता की जानकारी नहीं है।