आरएसएस समाज में घोल रहा नफरत व संस्कृति को कर रहा नष्ट: अजय राय

Spread the love

आरएसएस समाज में घोल रहा नफरत व संस्कृति को कर रहा नष्ट: अजय राय

बापू भवन में मनाया गया महात्मा गांधी का बलिया आगमन शताब्दी समारोह

बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को महात्मा गांधी के बलिया आगमन शताब्दी समारोह बापू भवन टाउन हाल में आयोजित किया गया। इसके पूर्व शहीद पार्क स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में निकाला गया जो चौक से ओकडेनगंज होते हुए बापू भवन पर जाकर सभा के रूप में तब्दील हो गया।

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आरएसएस समाज में नफरत फैला रहा है। यही नहीं आरएसएस समाज के संस्कृति को नष्ट कर रहा है। जिससे अकेले राहुल गांधी लड़ रहे है। गांधी के विचारों के हत्यारे आरएसएस इस देश को नफरत के सिवाय कुछ नहीं दे सकता। आज गांधीजी के शताब्दी समारोह पर हम कांग्रेसजन इस विचारधारा को जड़ से उखाड़ने का संकल्प लेते हैं। विशिष्ट अतिथि विनय तिवारी ने कहा कि गुलामी के दिनों में महात्मा गांधी के द्वारा दिए गए मंत्र बलिया जनपद को सन 1942 में 14 दिन आजाद होने का प्रेरणा दिया। आज एक बार फिर शताब्दी समारोह के अवसर पर संकल्प ले कि 2027 में नफरत फैलाने वालों को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे। वहीं राजीव गांधी फाउंडेशन से जुड़े राघवेंद्र दुबे अपने जोरदार उद्बोधन में महात्मा गांधी के विचार गांव एवं खलियानों में बसते हैं, एआईसीसी के वार्ड रूम इंचार्ज सौरव बाजपेयी ने कहा कि सभा गांधीजी के विचार से हम सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेते हैं। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अवध बिहारी चौबे, दिग्विजय सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, शशिकांत त्रिपाठी, निर्मल कुमार उपाध्याय अरविंद उपाध्याय आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक एवं संचालन संतोष चौबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *