
सरकारी जमीन खाली करने के लिए 12 परिवारों को तहसीलदार ने दिया आदेश
बलिया। मनियर – गंगापुर में सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बसे 12 परिवारों को बेदखली कराने के लिए प्रशासन के तरफ से नोटिस दिया गया था। जमीन खाली करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी। लेकिन इन परिवारों द्वारा जमीन खाली नहीं किया गया। वर्तमान में इस जमीन पर अवैध रूप से लोग काबिज हैं। शुक्रवार को तहसीलदार बांसडीह नितिन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर अवैध रूप से अतिक्रमण किए परिवारों से जमीन खाली करने के लिए कहा, अन्यथा न्यायालय का कोई आदेश लायें। इसके अभाव में प्रशासन जमीन खाली करायेगी और कानूनी कार्रवाई भी करेगी। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रही। इस बाबत तहसीलदार बांसडीह नितिन कुमार सिंह ने बताया कि गंगापुर में सड़क किनारे बसे 12 परिवारों को जमीन बेदखली करने का आदेश पारित है, उनसे मौखिक रूप से कहाकि मुकदमा से संबंधित कागज उपलब्ध कराए या जमीन खाली करे।