
कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसपी ने फोर्स के साथ किया गया फ्लैग मार्च
आमजन से संवाद स्थापित कर आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की
महिलाओं, व्यापारीगण से वार्ताकर सुरक्षा व भयमुक्त वातावरण का बनाये रखने का दिया आश्वासन

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार की शाम पुलिसकर्मियों के साथ आगामी त्यौहार धनतेरस, दीवाली, छठ पर्व आदि के दृष्टिगत नगर में फ्लैग मार्च किया। वहीं कानून व सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही जनसामान्य में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के लिए प्रमुख बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान एसपी ने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों एवं दुकानदारों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना तथा त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन एवं अन्य सामाजिक अवसरों को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार गश्त एवं निगरानी की जाएगी, जिससे कोई भी असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग न कर सके। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी सतर्क एवं संवेदनशील रहते हुए जनसामान्य के साथ बेहतर समन्वय बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, सिटी मजिस्ट्रेट बलिया, क्षेत्राधिकारी नगर/सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, महिला थाना प्रभारी, आरटीसी प्रभारी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक बलिया एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।