
मुठभेड़ में गोली मारकर इनामिया गौतस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया। दुबहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की भोर में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे के जनेश्वर सेतु के समीप मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ गोली चलाकर 25000 के इनामिया गौतस्कर को गिरफ्तार किया। गोली तस्कर के बाएं पैर में जा लगी। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम व पता अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव पुत्र स्व रामसागर निवासी दरामपुर थाना फेफना जनपद बलिया बताया। घायल तस्कर ने बताया कि मैं अपने साथियों के साथ मिलकर 10 अक्टूबर 2025 को रात्रि करीब एक बजे कोतवाली बलिया के निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे पुलिया के पास अपने साथी विशाल यादव पुत्र सुनील यादव निवासी सिकरिया कला थाना गड़वार बलिया व कमलेश यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी निहोरानगर नई बस्ती कोतवाली बलिया के साथ मैजिक पर गायें लादकर बध के लिए नदी के रास्ते से बिहार ले जा रहा था कि कोतवाली बलिया पुलिस ने मेरे साथी सुनील यादव व कमलेश यादव को पकड़ लिया और मैं मौके से भाग गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए मैं बिहार भागने वाला था कि पुलिस ने मुझे घेर कर पकड़ लिया। घायल तस्कर पर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 25,000 रुपये का इनाम पूर्व में घोषित किया गया था। तस्कर के पास से एक तमंचा व दो कारतूस के साथ ही एक बाइक बरामद किया। पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।