9624 अभ्यर्थी में 3992 उपस्थित, 5632 रहे अनुपस्थित

Spread the love

9624 अभ्यर्थी में 3992 उपस्थित, 5632 रहे अनुपस्थित

22 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा हुई सम्पन्न

बलिया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा रविवार को जिले की 22 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। इसमें 9624 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में 4008 और दूसरी पाली में 3992 उपस्थित रहे। जबकि 5632 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार सुबह 4008 उपस्थित में से दूसरी पाली में 16 अभ्यर्थी और अनुपस्थित हो गए।
बता दे कि प्रथम पाली प्रातः 09:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली: अपराह्न 02:30 बजे से 04:30 बजे तक सम्पन्न हुई। परीक्षा की निगरानी के लिए प्रशासन द्वारा 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 22 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 22 केंद्र व्यवस्थापक, 22 सह व्यवस्थापक, 802 निरीक्षक एवं 41 रिजर्व कर्मचारी तैनात किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *