
एसटीएफ व नरही पुलिस ने डीसीएम से पकड़ा 82 लाख 70 हजार रुपए का गांजा
आठ कुंतल 26.900 किग्रा अवैध गांजा, तीन मोबाइल, एटीएम कार्ड, सात हजार नगद
नरही पुलिस एवं एसटीएफ लखनऊ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई



बलिया। नरही पुलिस व एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भरौली गोलंबर के पास से बृहस्पतिवार को एक ट्रक से आठ कुंतल 26.900 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया। इसे ट्रक में पीछे लदे तीन सोफा थ्री सीटर व छह सिंगल सीटर सोफा सेट से छुपाया गया था। पकड़े गए गांजा की कीमत 82 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता विष्णु खरवार पुत्र इन्द्रासन खरवार, निवासी मुर्की कला, थाना मोहम्दाबाद जनपद गाजीपुर एवं सुकुर अली पुत्र इसहाक अली निवासी लामाबारी, थाना मजबट उदलगुड़ी, असम बताया।




अभियुक्तों ने बताया कि अवैध गांजा को अरुणांचल प्रदेश, असम से सस्ते दाम में खरीदकर उत्तर प्रदेश एवं बिहार में लाकर अधिक दाम पर बेचते है। इनके कब्जे से तीन मोबाइल, एक एटीएम कार्ड यूनियन बैंक, नगद 7000 रुपये बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि नरही पुलिस व एसटीएफ को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एके ट्रक बक्सर बिहार की तरफ से भरौली की ओर आ रहा है, जो गाजीपुर की तरफ जायेगा। जिसमें मादक पदार्थ लदा हुआ है। टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते भरौली गोलंबर के पास घेराबंदी की ट्रक की तलाशी ली गई। जिसमें सोफा की आड़ में आठ कुंतल 26.900 किग्रा अवैध बरामद किया गया। जिसकी कीमत 82 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है। बताया कि चालक समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।