
शराब लूटकांड: आरोपी के पैर में मुठभेड़ में लगी गोली, घायल
13 सितम्बर को असलहे के बल पर शराब सहित पिकअप लूट कर फरार हो गए थे बदमाश
लूटकांड के एक आरोपी को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल



बलिया। बैरिया पुलिस के साथ बृहस्पतिवार की भोर में बैरिया-दोकटी सोनबरसा ग्रीन फील्ड ओवर ब्रिज के पास हुई मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को गोली मार दिया जो दाहिने पैर में जा लगी। पुलिस ने तत्काल घायल को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम व पता चेंपू उर्फ अभि राठौर उर्फ अभिनाश उर्फ अभिराम पुत्र नथुनी निवासी ग्राम सावन छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया बताया।




बता दे कि 13 सितंबर 2025 को थाना बैरिया क्षेत्र के कम्पोजिट सरकारी शराब की दुकान पर शराब ले जाते समय बदमाशों ने असलहे के बल पर सरकारी शराब पिकअप समेत लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में अनुज्ञापी के तहरीर के आधार पर धारा 310(2)/ 352/61(2) बीएनएस में पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई थी। बैरिया पुलिस ने शराब लूटकांड के एक अभियुक्त मनीष वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा निवासी सावन छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं अभियुक्त के निशानदेही पर लूट की सरकारी शराब तथा घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, व पिकअप को बरामद किया था। इसी क्रम में बैरिया पुलिस ने बैरिया-दोकटी सोनबरसा ग्रीन फील्ड ओवर ब्रिज के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को गोली मार दिया जो उसके में दाहिने पैर में जा लगी। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बिहार भागने की फिराक में था। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक बरामद की गई। घायल अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। इस बाबत उप्र पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि शराब लूटकांड के आरोपी के साथ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस ओवरब्रिज के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।