BJP के पूर्व मंत्री ने सीएम को भेजा पाती, शिक्षक देवेन्द्र के हत्यारों को कड़ी सजा की देने की मांग

Spread the love

BJP के पूर्व मंत्री ने सीएम को भेजा पाती, शिक्षक देवेन्द्र के हत्यारों को कड़ी सजा की देने की मांग

बलिया। भाजपा के पूर्व मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्रक भेजकर शिक्षक देवेन्द्र यादव के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। पत्रक में उल्लेख किया है कि शिक्षक देवेन्द्र यादव व महिला सहकर्मी अध्यापिका जो देवरिया के भरौली प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं, विगत 16 सितम्बर 2025 को विद्यालय से छुट्टी होने के बाद दोनों एक साथ घर वापसी कर रहे थे, जैसे ही मुजीना गांव के पास पहुंचे की बाइक सवार तीन अपराधियों ने इनके बाइक को ओवर टेक करते हुए रोकने का प्रयास किया। बाइक रोके जाने के बाद इनके व सहकर्मी अध्यापिका की गले से सोने की चैन, अंगूठी सहित अन्य आभूषण को जबरिया छिनने का प्रयास करने लगे। जब देवेन्द्र यादव द्वारा विरोध किया गया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इसके साथ ही दोनों लोगों के पास उपलब्ध आभूषण भी छीनकर फरार हो गए। यह घटना अत्यन्त ही अमानवीय व अस्वीकार्य है। इस घटना से व्यक्तिगत रूप से मैं बहुत ही मर्माहत व व्यथित हूँ।
शिक्षक देवेन्द्र यादव ने अपराधियों के समक्ष साहस व वीरता का परिचय दिया, उनकी वीरता को नमन करते हुए दोषी अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवायी किए जाने के लिए विशेष आग्रह करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *